पिथौरागढ़ की बेटी ज्योति बोहरा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी परीक्षा में हासिल की सफलता

फोटो : डॉ. ज्योति बोहरा

पिथौरागढ़। अपर पीसीएस परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही पिथौरागढ़ जिले कि होनहार डॉ. ज्योति बोहरा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास) के पद पर सफलता हासिल की है।  डॉ. ज्योति बोहरा  पिथौरागढ़ के तडीगाँव की रहने वाली है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा मल्लिकार्जुन स्कूल पिथौरागढ़ से हुई है। वर्तमान में वे आई० सी०ए० आर० में जूनियर एस० एम० एस० पं. बंगाल (बैरकपुर) में कार्यरत हैं।

डॉ. ज्योति बोहरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता   प्रेमा बोहरा, पिता स्व० श्री देवेन्द्र सिंह बोहरा, पति  अंकित महर और गुरुजनों को दिया है।