पिथौरागढ़ में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की मासिक बैठक, नए अध्यक्ष का चयन

 

पिथौरागढ़। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की मासिक बैठक संघ भवन टकाना में आयोजित की गई। बैठक में नए अध्यक्ष का चयन, अभियंता दिवस की तैयारी, एनपीएस के बदले पीपीएस का विरोध, और अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के ऑडिटोरियम भवन के निर्माण हेतु अभिदान की चर्चा की गई। बैठक में दिनेश चंद्र जोशी को सर्वसम्मति से महासंघ का जनपद अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अभियंता दिवस के आयोजन की तैयारी का निर्णय लिया कि इसे पूर्व की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा।

बैठक में एनपीएस के स्थान पर पीपीएस की घोषणा का सदस्यों ने पुरजोर विरोध किया। अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के ऑडिटोरियम भवन के निर्माण हेतु अभिदान की चर्चा की गई।

बैठक में इं० प्रदीप नेगी (जन० सचिव महासंघ), इं० महिपाल डोबाल, इं० प्रकाश जोशी, इं० दिनेश जोशी, इं० हेम चन्द्र आर्या,  इं० सी. एम. चनकन्याल इं० मनीष पन्त, इं० मनोज खाती, इं० नीरज ओली समेत विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियन्ता उपस्थित रहे।