नैनीताल। भीमताल में विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक ठेकेदार की शिकायत के आधार पर की गई, जिसने बताया कि सहायक अभियंता ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में तीन लाख रुपये के कार्य के भुगतान के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस टीम ने हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित कार्यालय से दुर्गेश पंत को गिरफ्तार किया और अब उनके कार्यालय और आवास की तलाशी ली जा रही है।