दिल्ली/ पिथौरागढ़। 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय उत्तम ग्राम अभियान को मंजूरी दी गई है। इस अभियान के तहत पिथौरागढ़ के तीन ग्रामों – धारचूला विकासखंड के सिर्खा और बूंदी तथा मुनस्यारी के सिरमोली ग्राम पंचायत को पहले चरण में चयनित किया गया है।
इस अभियान में 17 विभागों की 25 योजनाओं को शामिल किया गया है, जिनमें ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विद्युत सड़क उरेडा पशुपालन शिक्षा मत्स्य बीएसएनएल आयुर्वेदिक कौशल विकास आदि शामिल हैं।
इन ग्रामों में सम्पूर्ण विकास की नींव रखी जाएगी और ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।