पिथौरागढ। डॉ. धीरज पाण्डेय के नेतृत्व में डा० कोको रोसे भा०व० से० ( वन संरक्षक, उत्तरी कुमांऊ, उत्तराखण्ड अल्मोडा) आशुतोष सिंह भा०व० से० प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी डीडीहाट एवं बेरीनाग आशीर्वाद कटियार एवं सूरज तिवारी तथा क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारियों कि एक उच्च स्तरीय टीम ने पिथौरागढ़, डीडीहाट, अस्कोट, मुनस्यारी और बेरीनाग वन क्षेत्रों का भ्रमण और निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने वनस्पति की स्थिति, नर्सरी, वृक्षारोपण क्षेत्रों, जल संरक्षण के कार्यों का मूल्यांकन किया। मुनस्यारी रेंज में ईको पार्क, थामरी कुण्ड ट्रैक और वृक्षारोपण क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य वन संरक्षक ने पर्यटन की संभावनाओं के विकास, बर्ड वाचिंग, नेचुरल ट्रेल और नेचर गाइड पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्नि सुरक्षा के उपायों को भी मजबूत करने के निर्देश दिए।