आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने की बैठक

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह हयांकी ने आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बनाने के लिए अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें आम लोगों में जागरूकता का संचार करना होगा।

अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की व्यापकता और सर्वसुलभता के लिए नेटवर्क बढ़ाना होगा।
ग्रामीण स्तर पर शिविरों का आयोजन करना होगा।
आशा और आंगनबाड़ी कार्मिकों का सहयोग लेना होगा।
राज्य सरकार द्वारा अनुबंधित चिकित्सालयों की मॉनिटरिंग करनी होगी।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिला प्रशासन रिमोट एरिया में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नियमित रूप से कैंप लगाएगा और सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बैठक में राज्य स्वास्थ्य के निदेशक बीएस टोलिया, अपर निदेशक अमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, जिला चिकित्साधिकारी एचएस ह्यांकी, डॉ जे एस नबियाल, बाल विकास अधिकारी निर्मल बसेड़ा, समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।