पहले दिन 17 विकेट गिरे, बुमराह के आगे कांपे कंगारू, मजबूत हुआ भारत…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है। पहले दिन के खेल समाप्ति पर भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पर्थ में सिर्फ 150 रन बनाकर सिमट गई। मेहमान टीम की बल्लेबाजी बहुत ही साधारण रही। हालांकि, जिस तरह से कंगारू टीम ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया उसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन की समाप्ति तक 67 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए खुद ही मोर्चा संभाला और चार विकेट अपने नाम किए। बुमराह की गेंदबाजी के सामने कंगारू टिक ही नहीं पाए।

इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में ही मुश्किल में फंस गई है। टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 41 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें नितीश ने 59 गेंद का सामना किया। वहीं ऋषभ पंत एक बार फिर संकट मोचक की भूमिका निभाते दिखे हालांकि वे आज 36 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट करार दिए गए। आउट होने से पहले केएल राहुल ने 74 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 चौके की मदद से 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।