देखे….. किस क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
पिथौरागढ़। विद्युत वितरण उपखंड पिथौरागढ़ के अंतर्गत शरद ऋतु के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोड बैलेंसिंग व एडिशनल फेज खींचने का कार्य किया जाना है। इस कारण विद्युत आपूर्ति में बदलाव किया जाएगा।
विद्युत विभाग के अनुसार, विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्णतः व आंशिक रूप से बाधित रहेगी। यह बदलाव दिनांक 30 नवंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक लागू रहेगा।
इस बदलाव के कारण लोगों को विद्युत आपूर्ति में असुविधा होगी। विद्युत विभाग ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह बदलाव विद्युत आपूर्ति को सुधारने और लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग लोगों की सुविधा के लिए काम कर रहा है और जल्द ही विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।