मुनस्यारी-मिलम मार्ग को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुनस्यारी-मिलम मार्ग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बीआरओ, आईटीबीपी, राजस्व विभाग मुनस्यारी, लोनिवि डीडीहाट और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुनस्यारी-मिलम मोटर मार्ग में विगत दिवस आए पत्थरों के संबंध में जानकारी उपजिलाधिकारी मुनस्यारी से ली। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा उक्त स्थल का मौका मुआयना किया गया है और एक बड़ा बोल्डर सड़क पर आया है जिसे हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी पर्यटक उसपर फंसा हुआ नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जिलाधिकारी ने आईटीबीपी के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि एक चौकी लीलम में सड़क किनारे स्थापित की जाए और निरंतर चेकिंग की जाए और वहां से गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त चौकी हेतु तहसीलदार मुनस्यारी को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुनस्यारी-मिलम मार्ग की स्थिति की जानकारी बीआरओ के कमांडर उदय नाथ सिंह से ली। कमांडर बीआरओ ने बताया कि धापा-मिलम सड़क मार्ग अभी निर्माणाधीन है और उस पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर बोल्डर आने से मार्ग अभी बंद है लेकिन कल शाम तक मार्ग खोल दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने गौनखागाड़ नदी में वॉशआउट हो चुके पुल को आगामी 10 जुलाई तक पूर्ण कर उसे आवाजाही के लिए शुरू करने के निर्देश बीआरओ को दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी मुनस्यारी को निर्देश देते हुए कहा कि बीआरओ से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य को समय से पूरा किया जाए।

बैठक में एडीएम योगेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम रंजीत सिंह धर्मशक्तू, इंस्पेक्टर आईटीबीपी परमिल उपाध्याय, बीआरओ के अधिकारी, उपजिलाधिकारी मुनस्यारी वैभव काण्डपाल, पीडब्लूडी डीडीहाट और पीएमजीएसवाई के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।