गौनखागाड़ में वैली ब्रिज फिर से सुचारू: बीआरओ की टीम ने 3 दिन में किया काम, जिला प्रशासन ने की सराहना

पिथौरागढ़ /मुनस्यारी। गौनखागाड़ नदी में वॉशआउट हो चुके वैली ब्रिज को आज बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए रिलॉन्च कर दिया है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में बीआरओ और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से इस पुल को सुचारू करने के लिए काम किया।

जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग में हुआ काम

अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि गौनखागाड़ नदी में वॉशआउट हो चुके वैली पुल की निरंतर मॉनिटरिंग के चलते इस पुल को आज आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बीआरओ और जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी की है।

बीआरओ की टीम ने दिखाया कमाल

बीआरओ की टीम ने मात्र 3 दिन में इस पुल को फिर से सुचारू करने में सफलता हासिल की है। जिला प्रशासन ने बीआरओ की टीम के कार्य की सराहना की है और उनके प्रयासों की प्रशंसा की है।