पिथौरागढ़। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के मौके पर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ ने सीमांत (बॉर्डर) क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया।

धारचूला में हुई गोष्ठी: अल्ट्रा मैराथन पर समर्थन
धारचूला में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर पर्यटक आवास गृह धारचूला में एक उच्च-स्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने की। इस बैठक में स्थानीय होटल व्यवसायियों और रं-समाज के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चर्चा का मुख्य केंद्र सीमांत क्षेत्र में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं, विकास की चुनौतियों और 2 नवंबर को प्रस्तावित अल्ट्रा मैराथन दौड़ पर रहा। यह मैराथन सीमांत क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म (साहसिक पर्यटन) के मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी पहल है।
बैठक में उपस्थित हितधारकों ने पर्यटन विकास के लिए रचनात्मक सुझाव दिए और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, उन्होंने 2 नवंबर को होने वाली अल्ट्रा मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, प्रबन्धक पर्यटक आवास गृह धन सिंह, प्रमुख होटल व्यवसायियों प्रद्युमन सिंह गर्ज्याल (होटल शिवम), देवाशीष गर्त्याल (होटल देव), मोहन सिंह (होटल पंचाचूली), पुनित कुटियाल (होटल माउन्ट), राजीव सिंह (होटल देव दर्शन), नरेन्द्र सिंह (होटल न्यू यश), अश्विन सिंह (आई लव डीसीएल), दिलप्रीत सिंह (होटल नानक), हेमराज सिंह (होटल हिमटॉप), लक्ष्मण सिंह (होटल आदि कैलाश मोक्ष), और रंग कल्याण समिति के प्रतिनिधि कृष्णा गर्याल सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे।
मुनस्यारी में ‘स्वच्छ पर्यटन’ का संदेश
पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में, मुनस्यारी के खूबसूरत पर्यटन स्थल खलिया टॉप पर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का एक सशक्त संदेश दिया गया। मोनाल संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांवर के नेतृत्व में मुनस्यारी से खलिया टॉप तक ट्रैकिंग एवं सफाई अभियान का आयोजन हुआ।
इस पहल में 25 उत्साही छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने ट्रैकिंग मार्ग से लगभग 100 किलोग्राम कूड़ा उठाकर उसका उचित निस्तारण किया।