पिथौरागढ़: जंगल में चल रही अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के सख्त निर्देशों के बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। कल शाम एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिग्तोली के पास जंगल में दबिश दी और अवैध शराब बनाने की एक भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
एसएचओ ललित मोहन जोशी और एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में, पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों रमेश राम (निवासी भुरमुनी) और ललिता प्रसाद (निवासी दिग्तोली) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने शराब बनाने के लिए तैयार रखा गया लगभग 100 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया। साथ ही, भट्टी और शराब बनाने में उपयोग होने वाले स्टोव, कनस्तर और अन्य उपकरण भी जब्त कर लिए गए।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान जारी रहेगा।