धारचूला/ पिथौरागढ़। धारचूला में टैक्सी वाहन चालक की लापरवाही से हुए दर्दनाक हादसे में साइकिल से ट्यूशन जा रहे एक मासूम बालक की जान चली गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 13 दिसंबर को सामने आई, जब पुष्कर सिंह ने कोतवाली धारचूला में तहरीर दी कि उनके पुत्र को टैक्सी वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में आरोपी चालक भगीरथ सिंह ठगुन्ना के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281/106(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़ के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी के.एस. रावत के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में, वरिष्ठ उप निरीक्षक अम्बी राम की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त भगीरथ सिंह ठगुन्ना (निवासी ग्राम कालिका, धारचूला) को धारचूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

