पिथौरागढ़ में स्कूल बसों पर सख्ती, 26 वाहनों की जांच

सुरक्षा मानकों में कमी मिलने पर स्कूल प्रबंधन को दिए गए सुधार के निर्देश, अभियान रहेगा जारी

पिथौरागढ़। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने जिले में स्कूल बसों की जांच का अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल के निर्देशन में निजी स्कूलों की कुल 26 स्कूल बसों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, बीमा, चालक एवं परिचालक के दस्तावेजों के साथ-साथ बसों में उपलब्ध सुरक्षा उपकरणों की निर्धारित मानकों के अनुरूप जांच की गई। निरीक्षण में कुछ बसों में कमियां पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को तय समय सीमा के भीतर सुधार के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों के साथ जागरूकता बैठकें भी आयोजित की गईं। बैठकों में यातायात नियमों के पालन, बस में अनुशासन, सुरक्षित यात्रा और आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।

परिवहन विभाग के अनुसार अब तक 45 स्कूलों की 156 बसों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है, जबकि 52 बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

इस दौरान परिवहन आरक्षी सीमा राणा, बहादुर, बलदेव और महेंद्र मौजूद रहे।