डीएम ने पिथौरागढ़ तहसील का किया औचक निरीक्षण; लंबित मुकदमों के जल्द निपटारे और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने आज  अचानक तहसील परिसर पहुंचकर समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों का स्थलीय अवलोकन किया और अधिकारियों को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील कोर्ट के कामकाज की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारी सदर को अत्यावश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट का नियमित संचालन सुनिश्चित करने और न्याय की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। यह निर्देश आम जनता को समय पर न्याय दिलाने के उद्देश्य से दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर की स्वच्छता और लुक को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने परिसर में रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने और विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए उन्होंने सभी कक्षों में प्रत्येक कार्मिक की नाम पट्टिका टेबल पर रखने का आदेश दिया। साथ ही, पत्रावलियों के उचित संधारण एवं निस्तारण को सुनिश्चित करने को कहा गया। रिकॉर्ड के व्यवस्थित रखरखाव के लिए प्रत्येक अलमारी के बाहर उसमें रखे पत्र–प्रपत्रों की सूची चस्पा करने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया, जिससे लोगों को भटकना न पड़े।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में प्लास्टिक की कुर्सियों के स्थान पर अन्य विकल्प अपनाने, परिसर में उचित सूचना बोर्ड, होर्डिंग एवं स्क्रीन लगाने, तथा सरकारी बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के लिए बड़े बकायेदारों की सूची परिसर में प्रमुखता से चस्पा करने के निर्देश भी प्रदान किए।

डीएम के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी समेत समस्त तहसील स्टाफ उपस्थित रहा।