यहां पानी के टैंक में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत


अल्मोड़ा। तलाड़बाड़ी क्षेत्र में पानी के टैंक में डूबने से एक नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है। बताया जा रहा है कि ऋतिक बिष्ट नामक किशोर क्षेत्र के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इस बीच एकाएक वह टैंक में गिर गया। घटना के दौरान ऋतिक के माता-पिता मजदूरी के लिए दूसरे गांव गए हुए थे। घर लौटे तो ऋतिक नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। देर रात टैंक के अंदर शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।