पिथौरागढ़। जिले की दो चौकियों में इन दिनों ऐसे दरोगा बतौर इंचार्ज तैनात हैं जिनपर एक मुकदमे को रफा दफा करने के नाम पर आरोपी से 70 हजार रिश्वत लेने का आरोप है। पुलिस जांच में भी रिश्वत लेने की पुष्टि हुई है। बावजूद ऐसे कर्मचारियों पर विभाग मेहरबान बना हुआ है। कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाकर विभाग ने अपनी नाक तो बचा ली, लेकिन रिश्वतघोर दरोगाओं को चौकी का जिम्मा सौंपकर उन्हें फिर से खुली छूट दे दी है।जनपद में पुलिस विभाग में जावेद हसन और मीनाक्षी देव उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2023 के दौरान एसआई जावेद कनालीछीना थाने के थानाध्यक्ष और एसआई मीनाक्षी बलुवाकोट थाने की इंचार्ज के तौर पर तैनात थी। एक जुलाई 2023 को कनालीछीना थाने में सरूण निवासी उमेश कुमार ने ग्रीफ में तैनात हरियाणा निवासी अनिल सिंह और ममता देवी के खिलाफ तहरीर दी। उनका आरोप था कि दोनों अभ्रदता और उनके बेटियों की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में डालने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनिल सिंह और ममता देवी के खिलाफ 328, 498, 506,504 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। बाद में ममता देवी के साथ ही मामले से 328 और 498 की धाराएं हटा दी गई। शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से धन लेकर मुकदमे को रफा दफा किए जाने की आशंका जताते हुए शिकायत की। जांच हुई तो सामने आया कि शक सही है। तब तत्कालीन एसपी लोकेश्वर सिंह ने दोनों दरोगाओं को परिनिंदा प्रवृष्टि से दंडित किया। इसके अलावा दोनों दरोगाओं पर कोई अन्य कार्रवाई न होने से नाराज शिकायतकर्ता उमेश ने कुछ समय पहले आयुक्त कुमाऊं, डीआईजी कुमाऊं को पत्र भेजकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग उठाई। इस संबंध में बीते 19 जून और 26जुलाई को आयुक्त कुमाऊं, डीआईजी कुमाऊं की ओर से पिथौरागढ़ पुलिस को जांच के आदेश हुए। सीओ परवेज अली ने दोबारा जांच शुरू की। 8अगस्त को उन्होंने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है। जांच में सामने आया है कि एसआई जावेद ने अपने पद का दुरुपयोग किया है। 2जुलाई 2023 को आरोपी अनिल ने एसआई मीनाक्षी के खाते में 70 हजार रुपए डाले। 4जुलाई को उक्त धनराशि वापस की गई। धनराशि लौटाने से पहले एसआई जावेद और एसआई मीनाक्षी के बीच मोबाइल पर 32बार बात हुई है। जांच का निष्कर्ष यह निकला है कि एसआई जावेद ने थानाध्यक्ष रहते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई नहीं की। आरोपी पर दवाब बनाकर 70 हजार रुपए एसआई मीनाक्षी के खाते में डलवाए।
——
बोले अधिकारी
उक्त मामला वर्ष 2023 का है। तत्कालीन एसपी ने मामले की जांच कर दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की। पीड़ित ने कुमाऊं कमिश्नर को पत्र लिखा। जिसके बाद जांच के निर्देश मिले थे।
-रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़।