अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही कार खाई में गिरी, तीन की मौत, दो घायल

पिथौरागढ़। अल्मोड़ा के लमगड़ा के सुवाखान के पास शुक्रवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

हादसे के समय कार में दो महिलाओं सहित पांच लोग सवार थे। रात का समय होने से वाहन के गिरने की सूचना नहीं मिल पाई, लेकिन काफी देर बाद वाहन सवार लोगों की चीख-पुकार सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें चालक प्रेम कुमार (35) निवासी ग्राम बीसा बजेड पिथौरागढ़, सुनीता देवी (32) निवासी ग्राम कुमोड पिथौरागढ़, और रजनी (22) निवासी ग्राम बीसा बजेड पिथौरागढ़ शामिल हैं। घायलों में आशीष कुमार (19) और आरुष कुमार (7) शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को निकाल कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जा रहा है कि यह वाहन खटीमा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था, लेकिन टनकपुर-पिथौरागढ़ और भवाली-अल्मोड़ा मार्ग बंद होने के कारण उन्होंने वैकल्पिक मार्ग अपनाया था।