स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है : प्रधान आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी

 


हल्द्वानी/ काठगोदाम। आज स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत आयकर कार्यालय, चोरगलिया बाईपास रोड, गौलापार, काठगोदाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में आयकर कार्यालय में साफ-सफाई की गई और प्रधान आयकर आयुक्त नरेन्द्र सिंह जंगपांगी ने सफाई के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया।

जंगपांगी ने कहा, “स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से प्रयास करने चाहिए।”

इस अवसर पर अरविन्द सिंह रावत, अपर आयकर आयुक्त, परिक्षेत्र-1 हल्द्वानी,  के.एस. रावत, सहायक आयकर आयुक्त (सर्किल)-1 हल्द्वानी,  अभय कुमार सोनकर सहायक आयकर निदेशक (अन्वेक्षण) और प्रदीप सिंह राणा, आयकर अधिकारी (मु) हल्द्वानी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, आयकर कार्यालय में अपशिष्ट वस्तुओं के निपटान का कार्यक्रम आयोजित किया गया और प्रसिद्ध गायक  बी.के. सामंत ने स्वच्छता से संबंधित जागरूकता विषय पर अपनी गायकी प्रस्तुत की।