38वें राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सरों का जलवा

पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोट्र्स कालेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आज रविवार को विभिन्न भार वर्गो के 27 मुकाबले खेले गए। इस दौरान महिला वर्ग में निर्धारित 13 मैचों में से कुल 12 मैच तथा पुरुष वर्ग में कुल 14 मैच खेले गए।

मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि यह पिथौरागढ़ के लिए सौभाग्य है कि 38 वें राष्ट्रीय खेल बॉक्सिंग का प्रतिनिधित्व मिला। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।

इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तराखंड, अरुणांचल प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, असम, ओडिशा, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़ और दिल्ली शामिल हैं।

सोमवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11:00 से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के महासचिव हेमंत कुमार, जिला अधिकारी नवनीत चंपावत, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी और खेल अधिकारी अनुप बिष्ट उपस्थित रहे।