पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में प्री पी एच डी कोर्स वर्क का शुभारंभ किया गया। इस कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर गरिमा पुनेठा ने बताया कि इस कोर्स की कुल अवधि 6 माह की है और इसके बाद विश्वविद्यालय निर्देशानुसार परीक्षा ली जाएगी।

इस कोर्स में विभिन्न विषयों जैसे की अनुसंधान पद्धति, अनुसंधान नैतिकता, और प्रकाशन नैतिकता शामिल होंगे। प्रीपीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा करना होगा।
इस कोर्स का उद्देश्य यूजीसी रेगुलेशन के तहत पीएचडी की मान्यता के लिए करना है। 10 फरवरी को इस कोर्स का इंडक्शन प्रोग्राम किया गया, जिसमें नव प्रवेशित शोधार्थियों को इस कोर्स की महत्वता और इससे संबंधित विषयव्याध विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया गया।
प्रीपीएचडी कोर्स वर्क हेतु अभी तक 35 शोधार्थी द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। इस कार्यक्रम का सफल संपादन डॉ. गरिमा पुनेठा द्वारा किया गया और इसमें परिसर के सम्मानित प्राध्यापकों ने उपस्थित दी।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, डीन ऑफ़ साइंस डॉ कमलेश भाकुनी, डॉ. प्रीति पंत, डॉ. बी. पी. पाण्डेय, डॉ. अंकिता जोशी एवं डॉ. बिजल्वाण उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कैंपस डायरेक्टर डॉक्टर हेमचंद्र पांडेय ने शुभकामनाएं दीं।