पिथौरागढ़। पुरानी बाजार वार्ड के गांधीनगर, पितरोटा मोहल्ले में आज से वृहद सफाई अभियान शुरू किया गया। पार्षद सुशील खत्री ने कहा कि आगामी मानसून को देखते हुए वार्ड के भीतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

पार्षद सुशील खत्री ने आम जनता से अपील की है कि प्लास्टिक की बोतल, पॉलिथीन आदि कूड़ा नालियों में ना बहाएं, बल्कि उन्हें कूड़ेदान में ही डालें। इससे वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी।
सफाई अभियान में नगर निगम के सुपरवाइजर अनिल कुमार, और पर्यावरण मित्र इस अभियान में शामिल रहे। इस दौरान वार्ड के पुरानी बाजार मोहल्ले में सभी छोटे-बड़े नाले और नालियों की सफाई की गई।