पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के तेरहवें स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा जीआईसी पिथौरागढ़ में बैंक का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल खत्री ने सम्मान समारोह में रिटायर हुए कार्मिकों को सम्मानित करते हुए की। इस अवसर पर सेवानिवृत कार्मिकों में अजय जोशी, अशोक खड़ायत, विजय भंडारी, सुदेश महर समेत अनेक वरिष्ठ कार्मिकों की उपस्थिति रही।
सेवानिवृत्त कार्मिकों ने अपने बैंक कार्यकाल के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और नई पीढ़ी से इसी तरह ऊर्जावान रहते हुए बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया। जीआईसी पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बैंक कार्मिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
बैंक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया, जिसमें सभी कार्मिकों ने बड़े मनोयोग से पौधारोपण किया। इसके अतिरिक्त, बैंक स्टाफ द्वारा महिला हॉस्पिटल, पिथौरागढ़ में फल वितरण कर अपनी सामाजिक सहभागिता निभाई गई। स्टाफ ने स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखाते हुए एक मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक आशीष मैठाणी, अमित काला, संजय परिहार, सूरज, अक्षय, अंकित जायसवाल, कैलाश कुमार, पीयूष पांडे, नरेंद्र सिंह रावत और अन्य शाखाओं के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

