पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज के आवास का घेराव

 

देहरादून। पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज के आवास का घेराव किया। संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कार्यकाल बढाने का परीक्षण नहीं कराया गया। पहले मंत्री ने मांग का समर्थन किया और अब वह विरोध में बोल रहे हैं। प्रधान संगठन के अध्यक्ष भाष्कर संभल ने बताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत संगठन इसे और विकराल रूप देगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व सरकार की होगी।पिथौरागढ़ प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन ने भी सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई।