
दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में ग्रेनो वेस्ट में एक ट्रेनी दरोगा पर कैब चालक से मारपीट और लूटपाट का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले में पुलिस ने अब दो दिन बाद मुकदमा दर्ज कर ट्रेनी दरोगा को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके दो साथियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इधर घटना संज्ञान में होने के बावजूद दो दिन कार्रवाई न करने, उच्चाधिकारियों से घटना को छिपाने पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनिति को पद से विमुक्त किया गया है। एसएचओ बिसरख अरविंद कुमार, चौकी प्रभारी गौर सिटी वन रमेश चन्द्र, एक दरोगा मोहित को निलंबित किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बड़ोत बागपत का रहने वाला एक कैब चालक रुकेश तोमर तीन अगस्त की देर रात दिल्ली से ग्रेनो वेस्ट में एक महिला सवारी को छोड़ने आया था। सोसाइटी के समीप एक ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा ने दो साथियों के साथ कैब चालक के साथ मारपीट की और उसकी जेब से सात हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी दरोगा ने अपने साथियों के साथ महिला सवारी को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया था। पीड़ित चालक ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी द्वितीय से जांच करवाई। जांच में तथ्य सही पाए गए। बिसरख थाने में ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा और उसके दो अन्य साथियों अभिनव और आशीष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना में प्रयुक्त दो वाहन सीज किया गया है।